Motihari : रूलही में ट्रैक्टर से धक्का मार महिला का पैर तोड़ा, पांच बेटियों को भी किया जख्मी
मुफस्सिल थाने के रूलही पुराना टोला की एक महिला को ट्रैक्टर से धक्का मार उसका पैर तोड़ दिया गया.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के रूलही पुराना टोला की एक महिला को ट्रैक्टर से धक्का मार उसका पैर तोड़ दिया गया. वह लकड़ी काटने बेटियों के साथ सरेह में गयी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने पहुंच उसके साथ गाली गलौज की. लकड़ी काटने से मना किया. विरोध करने पर ट्रैक्टर से धक्का मार महिला का पैर तोड़ दिया. वहीं उसकी बेटियों के साथ भी मारपीट की. घायलों में बिरजा देवी, उसकी बेटी छोटी कुमारी, आरती कुमारी, सोनाली कुमारी, दिप्ती कुमारी व कबिता कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर छोटी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने गांव के ही विश्वनाथ सहनी, पंकज कुमार के अलावा राहुल कुमार, साहिल कुमार व पुनम कुमार को नामजद तथा दस-बारह अज्ञात को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
