Motihari: फंदे से लटका मिला महिला का शव
पुरुषोत्तमपुर गांव में शनिवार की सुबह एक 30 वर्षीय महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है.
Motihari: छौड़ादानो. थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में शनिवार की सुबह एक 30 वर्षीय महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है. मृतका गंगा देवी पुरुषोत्तमपुर निवासी रमेश पंड़ित की पत्नी बतायी जाती है. उसका मायका हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में था. वह दो बच्चों की मां थी. मिली जानकारी के अनुसार रमेश पंड़ित रोजी-रोटी के लिए गुजरात में कहीं काम करते हैं. रमेश पड़ित के माता-पिता पहले हीं गुजर चुके हैं. खपड़ैल के घर मे केवल गंगा देवी और उसके दो बेटे हीं रहते थे. उसका एक बेटा सात-आठ वर्ष का और दूसरा उससे छोटा बताया जाता है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि, शनिवार की सुबह गंगा देवी के बेटे रोते और चिल्लाते हुए घर से बाहर निकले. उनके रोने-चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़ते हुए उनके घर पहुंचे तो देखा कि गंगा देवी का शव कमरे में छप्पर में लगे धरन से लटका हुआ था. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की जांच-पड़ताल शुरु कर दी. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच के लिए नमूने एकत्र किए. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है. विभिन्न बिंदुओं को चिन्हित किया जा रहा है. बताया कि,शव को पुलिस अभिरक्षा मे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ हीं मृतका गंगा देवी के मायके वालों और और उसके पति रमेश पंड़ित को घटना की सूचना दे दी गयी है. रमेश पंडित घर के लिए निकल चुके हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
