Motihari: खरही काटने गयी महिला की सर्पदंश से मौत

मलाही के दियरा में खरही काटने के दौरान सर्पदंश से सोमवार की शाम एक महिला की मौत हो गई.

By HIMANSHU KUMAR | November 4, 2025 6:26 PM

Motihari: गोविंदगंज. मलाही के दियरा में खरही काटने के दौरान सर्पदंश से सोमवार की शाम एक महिला की मौत हो गई. मृतका चटिया धूप साह टोला के दारोगा साह की पत्नी अलका देवी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज अग्रतर कारवाई में जुटी है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला रविवार की शाम खरही काटने दियरा में गई थी.इसी दौरान सुषमा सांप ने महिला के पैर में दंश लिया, जिसका प्राथमिक इलाज परिजनों से स्थानीय स्तर पर कराई.ईलाज के उपरांत महिला अपने पर लौट आई, जहां उचित ईलाज के अभाव में सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष करण सिंह ने यूडी दर्ज कर अग्रतर कारवाई करने की बात कही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है