Motihari: स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
हरैया थाना की पुलिस ने एक महिला स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
Motihari: रक्सौल : हरैया थाना की पुलिस ने एक महिला स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बड़ा परेउवा निवासी रेश्मा खातून उर्फ लाली के रूप में की गयी है. लाली अपने घर से ही स्मैक का अवैध कारोबार कर रही थी और उसपर पहले से भी कई मामले दर्ज है. इसकी पुष्टि करते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि लाली की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. हाल ही में सूचना मिली कि वह अपने परेऊवा मोहल्ले के घर में छिपी हुई है. सूचना के सत्यापन के बाद एक टीम गठित की गई और उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रेश्मा खातून लंबे समय से स्मैक के कारोबार में लिप्त थी और स्थानीय स्तर पर इसकी सप्लाई करती थी. उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में इस अवैध धंधे को एक बड़ा झटका लगा है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
