Motihari: संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत
शंकर सरैया कासवा टोला गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई है.
Motihari: तुरकौलिया. शंकर सरैया कासवा टोला गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई है. मृतिका स्वर्ण व्यवसायी मनीष कुमार की पत्नी सलोनी कुमारी(25) वर्ष है. सूचना पर पहूंच पुलिस ने बारीकी से जांच किया गया. जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि उसकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी. ग्रमीणों से मायके वालों को सूचना मिली की उनकी पुत्री की मौत हो चुकी है. ससुराल वाले फरार है. मायके वाले पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री मरी पड़ी है. वही पर दहाड़े मारकर रोने लगे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दिया. मृतिका का एक लड़का है. करीब डेढ़ वर्ष का है. मृतका के गले में काला निशान था. एसडीपीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना स्थल पर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर-1 दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी, सीओ संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और पुलिस बल पहूंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
