Motihari: सहस्त्रचंडी महायज्ञ को लेकर निकली जलयात्रा

रढिया गांव में आयोजित सहस्त्रचंडी महायज्ञ को ले गुरुवार को जलयात्रा निकली.

By HIMANSHU KUMAR | November 6, 2025 5:48 PM

Motihari: गोविंदगंज. रढिया गांव में आयोजित सहस्त्रचंडी महायज्ञ को ले गुरुवार को जलयात्रा निकली. जलयात्रा में लगभग 1101 कन्याओं व महिला भक्तों ने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ कई गांव का भ्रमण किया. जलयात्रा रढीया यज्ञस्थल से निकलकर नगदहा होते हुए सिकटिया गंडक नदी के घाट पर अयोध्या,कड़ी व बिहार के जाने माने आचार्यों में आचार्य रवि रंजन तिवारी,आचार्य राकेश तिवारी, व मुकेश पाठक के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल लौटी. जलयात्रा का नेतृत्व यज्ञ यजमान दिलीप तिवारी व रिमझिम साह के रहे थे. 6 नवंबर से 15 नवंबर तक चलनेवाली उक्त महायज्ञ की सारी तैयारियां ग्रामीण भक्तों व गणमान्य लोगों द्वारा पूरी कर ली गई थी. उक्त महायज्ञ में उत्तरप्रदेश,बिहार सहित अन्य कई राज्यों के कई आचार्य पहुंच रहे है. महायज्ञ स्थल के पास तरह तरह के खेल तमाशे व दुकानों से पट गया था. महायज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष शंभू शरण तिवारी, सचिव चंदन तिवारी, राजकरण तिवारी, नगीना सिंह, अरुण तिवारी, मुन्ना तिवारी सही सभी ग्रामीण जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है