Motihari: मुख्य पथ से अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी

शहर के मुख्य पथ से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन के द्वारा रविवार को विशेष अभियान चलाया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | September 21, 2025 6:43 PM

Motihari: रक्सौल. शहर के मुख्य पथ से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन के द्वारा रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में मुख्य पथ पर दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई तथा कहा गया कि यदि इसके बाद आप लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर परिषद रक्सौल के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, रक्सौल थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार के साथ-साथ नगर परिषद के कर्मी व रक्सौल थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है