चैलाहां पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार को डाले जायेंगे वोट

लाहां पंचायत समिति सहकारी (पैक्स) चुनाव को निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने के लिए प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | August 25, 2025 6:26 PM

Motihari: बंजरिया. प्रखंड के चैलाहां पंचायत समिति सहकारी (पैक्स) चुनाव को निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने के लिए प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है. मंगलवार को मतदान होगा. सोमवार को मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्यालय परिसर से आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि प्रखंड परिसर में ही बज्र गृह बनाया गया है. जहां पर मतदान के बाद मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम 7:00 बजे से मतगणना पूरी होने तक गिनती जारी रहेगी. बताया कि चुनाव को लेकर चैलाहां पंचायत में 4, मतदान केंद्रों पर 2183 मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग करेंगे. प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, पीने का पानी, रैंप, सफाई, भवन की स्थिति और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गयी है. पैक्स चुनाव में इस बार कुल अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी व सदस्य पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. बताया कि अजगरी में निर्विरोध अध्यक्ष सहित सभी सदस्य पद का चुनाव हो जाने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा. वही चैलाहां में अध्यक्ष पद व एक अति पिछड़ा सदस्य के पद पर चुनाव होगा. जबकि अन्य सदस्य का पद निर्विरोध चुनाव हो गए हैं. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही वे स्वयं भ्रमणशील होकर सभी बूथों पर नजर रखेंगे. कहा कि चुनाव में अशांति फैलाने वाले पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है