Motihari : चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

बड़हरवा महानंद पंचायत में गुरुवार की रात जिता राम के घर से चोरी कर भागते चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

By HIMANSHU KUMAR | October 24, 2025 4:12 PM

Motihari : कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के बड़हरवा महानंद पंचायत में गुरुवार की रात जिता राम के घर से चोरी कर भागते चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित ने थाने मे दिये आवेदन में बताया है की मेरे घर के पीछे से कोनचट काटकर शम्भूचक पंचायत के विजय राय (25) टीन का बक्सा लेकर भाग रहा था. इसी क्रम मे मेरी पत्नी ने पकडने की कोशिश की तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और कान का बाली, नाक का लवंग, गला से मंगलसूत्र नोच लिया. वहीं मेरे पोता सोनू कुमार को चाकू से मारकर घायल कर दिया है. मेरी पत्नी द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर ग्रामीणों द्वारा उक्त चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की पकडे़ गये चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है