Motihari: शहर में विभिन्न संगठनों ने निकाली तिरंगा यात्रा
शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा कावेरी होटल से निकाली गयी जो बैंक रोड के रास्ते रक्सौल जंक्शन पर पहुंची.
रक्सौल : शुक्रवार को शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा कावेरी होटल से निकाली गयी जो बैंक रोड के रास्ते रक्सौल जंक्शन पर पहुंची. इस दौरान तिरंगा यात्रा में रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद के साथ नगर के प्रबुद्धजनों शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, जेडीयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, बिहार भाजपा के मुख्यालय प्रभारी ई. जीतेन्द्र कुशवाहा, राज किशोर राय, शंभु चौरसिया, दिनेश प्रसाद, राकेश कुशवाहा, राकेश गुप्ता, गुड्डु सिंह, मनीष दुबे, गणेश धनौठिया, मोती बैठा, नितेश पटेल, मृत्युंजय सिंह, अनीश कुशवाहा, ब्रिज किशोर, कृष्णा प्रसाद, राजन कुशवाहा, पिंटू गिरी, मदन पटेल, रवि कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे. वही दूसरी ओर भाजपा कार्यालय में रक्सौल सांगठनिक जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान बैठक में स्थानीय सांसद डा. संजय जयसवाल मौजूद रहे. बैठक में भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की चर्चा के साथ हीं ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर देश वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम को सैलूट किया व सेना को धन्यवाद दिया गया. वहीं विधायक प्रमोद सिन्हा ने देश के बजट पर अपना अभिभाषण दिया. वही पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि देशभर में जातीय जनगणना करने का ऐतिहासिक फैसला कर समाज के अंतिम पायदान पर बैठे जनसमूह के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एकबार फिर सिद्ध करने का काम किया. वही बिहार भाजपा के मुख्यालय प्रभारी ई. जितेन्द्र कुशवाहा ने अहिल्या बाई होलकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें भारत की सबसे दूरदर्शी महिला शासकों में से एक माना जाता है. मौके पर क्षेत्रीय सह प्रभारी विकाश सिंह, अजय पटेल, ध्रुप प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
