Motihari: पटना वाया मोतिहारी-गोरखपुर 20 जून से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर तिथि तय हो गयी है.

By AMRESH KUMAR SINGH | June 16, 2025 6:39 PM

Motihari: मोतिहारी. गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर तिथि तय हो गयी है. आगमी 20 जून से गोरखपुर वाया बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते पटना के लिए वंदे भारत चलेगी. जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किये जाने की संभावना है. हालांकि रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत के परिचान को लेकर समय सारणी तय होने की पुष्टि नहीं की है. बताया जाता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर से पटना के बीच आठ स्टेशनों पर ठहराव की संभावना है. इनमें सिसवा बाजार स्टेशन, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जं, हाजीपुर, पाटलीपुत्र व पटना जक्शन निर्धारित है. इसको लेकर जो सूचना वायरल हो रहा है, उसके अनुसार वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6 बजे खुलेगी और बापूधाम मोतिहारी 9.07 बजे पहुचेगी. यह ट्रेन पटना जक्शन दिन के 12 बजे पहुंचेगी. वहीं पटना जक्शन से कुछ घंटा के अंतराल के बाद गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी. रेलवे जोन हाजीपुर के जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने पूछने पर बताया कि गोरखपुर-पटना के बीच बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. कहा कि रेलवे बोर्ड से ट्रेन के परिचालन को लेकर टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है