Motihari: रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ को हरा वैशाली सेमीफाइनल में

गांधी मैदान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बुधवार को आजमगढ़ और वैशाली के बीच खेला गया.

By SN SATYARTHI | December 3, 2025 6:35 PM

Motihari: चकिया .स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बुधवार को आजमगढ़ और वैशाली के बीच खेला गया.वैशाली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.वैशाली की टीम ने नजारे(26) और पप्पू पेसर(23) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए.आजमगढ़ की तरफ से गेंदबाजी में बिरजू ने 4 और श्रवण यादव ने 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम के बल्लेबाजों के अथक प्रयास के बावजूद वैशाली की टीम 3 रनों से मुकाबले को जीतने में सफल रही.रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ के बल्लेबाज शुभम ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 59 रन बनाए.वैशाली की टीम के आलराउंडर पप्पू पेसर को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.इसके पूर्व समाजसेवी सुनिल सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.आज के मैच में हरप्रीत सिंह प्रिंस,सेराजुल होदा टूल्लू और विकास श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई.इस मौके पर स्कोरर रजत श्रीवास्तव,मो मुदस्सिर, अर्जुन शर्मा, कार्तिक राज, इंद्रजीत सिंह निप्पी, दाऊद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है