Motihari: यूरिया की किल्लत ने खरीफ उत्पादक किसानों को बढ़ायी परेशानी

यूरिया की किल्लत ने खरीफ उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.

By SN SATYARTHI | September 16, 2025 4:44 PM

Motihari: केसरिया. यूरिया की किल्लत ने खरीफ उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण धान की सूख रही थी. पूर्वा नक्षत्र की हुई बारिश के बाद फसलों को संजीवनी मिली है. फसल में हरियाली लाने के साथ अच्छी उपज के लिए किसान यूरिया देना चाह रहे हैं तो यह मिलना मुश्किल हो रहा है. किसानों को ऊंची कीमत पर यूरिया खरीद कर फसल में देना मजबूरी बन रहा है. जिससे उनकी जेबें ढीली हो रही है.मो समीम, राममोहन प्रसाद,रंजन कुमार, रामकुमार समेत कई किसानों ने बताया कि एक तो बारिश नहीं होने के कारण फसल सूख रही थी और धान में बालियां निकलने से कुम्हला रही थी. अंतिम समय में पूर्वा नक्षत्र की बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित हुई है. यूरिया के लिए परेशान किसान दुकान दर दुकान भटक रहे हैं. 266 की बोरी वाली यूरिया उन्हें 400 से 600 में कालाबाजारी से खरीदनी पड़ रही है. इधर कृषि पदाधिकारी अंकुर कुमार राय से पूछने पर बताया गया कि शिकायत मिलने पर संबंधित दुकान की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. विभागीय सूत्रों की माने तो केसरिया के लिए लगभग 600 आवंटन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है