Motihari: सेंट्रल जेल के विचाराधीर बंदी की सदर अस्पताल में मौत

सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीर बंदी भिखारी साह (50) की मौत हो गयी.

By AMRESH KUMAR | August 21, 2025 5:30 PM

Motihari: मोतिहारी . सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीर बंदी भिखारी साह (50) की मौत हो गयी. तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक बंजरिया थाने के ब्रह्मपुरा गांव का रहने वाला था. आदापुर पुलिस ने भिखारी सहित उसके गांव के जितेंद्र महतो को 155 ली देसी शराब के साथ लतियाही नहर रोड से 30 जून को गिरफ्तार किया था. प्राथमिकी दर्ज कर अगले दिन पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा, उसके बाद से ही भिखारी व जितेंद्र सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद थे. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को भिखारी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद प्राण रक्षार्थ भिखारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया. सदर अस्पताल पहुंचते ही उसका इलाज शुरू हुआ. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंच मृत बंदी के शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया.मेडिकल बोर्ड में डा अंकित कुमार, डा रोहित कुमार व डा सीबी चंदन शामिल थे.दंडाधिकारी की मौजूदगी में बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. नगर इंस्पेकटर राजीव रंजन ने बताया कि जेल अधीक्षक के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है