Motihari : भगीना का इलाज से लौट रहे मामा की सड़क दुघर्टना मौत, परिवार में कोहराम
भगीना का इलाज करा कर मुजफ्फरपुर से लौट रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
मुजफ्फरपुर के पनसवाला में बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत मधुबन . भगीना का इलाज करा कर मुजफ्फरपुर से लौट रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के कंसपकड़ी गांव निवासी बंती सहनी का 30 वर्षीय पुत्र मनोज सहनी था. मनोज अपने पांच वर्षीय भगीना का इलाज कराने मुजफ्फरपुर गया था. इलाज कराने के बाद मनोज बाइक से अकेले घर आ रहा था. इसी दौरान मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी क्षेत्र पनसलवा डायवर्सन के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी. इसमें मनोज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटनास्थल से घायलावस्था में मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गयी. मनोज राजमिस्त्री का काम करता था. ग्रामीण राकेश कुमार सहनी ने बताया कि मनोज का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को घर पहुंचा. मृतक की पत्नी पिंकी देवी, मां सरस्वती देवी, पुत्र रितिक कुमार व सौरभ कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मनोज दो भाईयों में बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
