Motihari: गांधी मैदान परेड में भाग लेंगे यूएमएस खैरी उर्दू के छात्र

आगामी 15 अगस्त को गांधी मैदान मोतिहारी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस परेड में प्रखंड के खैरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरी उर्दू के छात्र हिस्सा लेंगे.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | August 12, 2025 6:25 PM

Motihari: बंजरिया. आगामी 15 अगस्त को गांधी मैदान मोतिहारी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस परेड में प्रखंड के खैरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरी उर्दू के छात्र हिस्सा लेंगे. जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि पहली बार खैरी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को यह सुनहरा अवसर मिला है. इसको लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि परेड में भाग लेने वाले स्काउट कृष्ण कुमार, मंजीत कुमार, इरफान आलम, विकास कुमार, पवन कुमार, आयुष कुमार, इरफान अब्दुल्लाह, दुलारे बाबू और मोहम्मद दानिश हुसैन के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा वर्दी की व्यवस्था की गई है. सभी स्वतंत्रता परेड के दौरान स्काउट गाइड प्लाटून के हिस्सा बनेंगे. मौके पर शिक्षक सरताज आलम, मो. अमानुल्लाह, ऊषा कुमारी, एन. के, अनामिका कुमारी, सुधा कुमारी, अफगान खातून, कल्पना कुमारी, मो. जियाउल हसन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है