Motihari: पांच किलो गांजा समेत दो युवक गिरफ्तार

नेपाल पुलिस ने पर्सा जिले के विन्दवासिनी गाउँपालिका–4, अमरपट्टी क्षेत्र से सशस्त्र पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | October 11, 2025 6:53 PM

Motihari: रक्सौल. नेपाल पुलिस ने पर्सा जिले के विन्दवासिनी गाउँपालिका–4, अमरपट्टी क्षेत्र से सशस्त्र पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी के अनुसार, सशस्त्र पुलिस बॉर्डर आउटपोस्ट अमरपट्टी से गश्त पर निकली टीम ने शनिवार की दोपहर करीब 3:20 बजे नेपाल से भारत की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल (ना.13 प. 4618) को रोककर तलाशी ली. जांच के दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे और दोनों चालकों के शरीर के अंदर छिपाकर रखा गया करीब 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पर्सागढ़ी नगरपालिका–9 के 29 वर्षीय गोपाल यादव और जगरनाथपुर गांवपालिका–6 के 19 वर्षीय गौतम पटेल के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से गांजा के अलावा मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, घड़ी और 220 नेपाली रुपए नकद भी जब्त किए हैं. सशस्त्र पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है