Motihari: 240 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरैया थाना की पुलिस के द्वारा भारी मात्रा नेपाल निर्मित देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

By AJIT KUMAR SINGH | December 19, 2025 5:05 PM

Motihari: रक्सौल . शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरैया थाना की पुलिस के द्वारा भारी मात्रा नेपाल निर्मित देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम के द्वारा भारत-नेपाल की सीमा से सटे सिवान टोला बॉर्डर के पास से दो कचरा उठाने वाले ठेला में छुपाकर तस्करी के लिए लाए जा रहे नेपाली सौफी शराब की 240 बोतल को बरामद किया गया है. इस मामले में एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान घोड़ासहन की निवासी चुन्नी खातून तथा टुमड़ीया टोला रक्सौल के मनीष पाठक के रूप में की गई है. इस मामले में हरैया थाना के में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते कुछ माह में सीमावर्ती थाना हरैया की टीम के द्वारा मादक पदार्थ, शराब की तस्करी आदि की रोक में उल्लेखनीय योगदान करते हुए कई बड़ी कार्रवाई की गई है, जिससे इस इलाके में तस्करों की कमर टूटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है