Motihari: सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल
नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 ड्राइपोर्ट सड़क पर सीताराम चौक पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.
Motihari: रक्सौल. नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 ड्राइपोर्ट सड़क पर सीताराम चौक पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता डीएसपी सुवास भट्ट ने बताया कि भूसा लोड एक भारतीय नंबर (एचआर55के-3971) नंबर की एक ट्रक सड़क के किनारे खराब अवस्था में खड़ी थी. इसी बीच सिरिसिया ड्राइपोर्ट के तरफ जा रही प्रदेश-03-004-प-8612 नंबर की बाइक ट्रक से टकरा गयी. जिसके बाद बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए वीरगंज के नारायणी अस्पताल में ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पर्सा जिला के छिपहरमाई गांवपालिका के वार्ड नंबर 3 झलमैया निवासी राम शरण यादव के पुत्र 23 वर्षीय रामाकांत यादव व सुसराम यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में की गयी है. जबकि एक अन्य घायल की पहचान विजय कुमार यादव के रूप में की गयी है. तीसरे घायल विजय के भी सर और शरीर के अलग-अलग भाग में गंभीर चोट आयी है, जिसका उपचार कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
