Motihari: छापेमारी में दो शराब भट्ठियां ध्वस्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
भादा पंचायत के दामोवृति चंवर में स्थानीय पुलिस ने नदी में नाव से पहुंचकर छापेमारी की गयी.
Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के भादा पंचायत के दामोवृति चंवर में स्थानीय पुलिस ने नदी में नाव से पहुंचकर छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो भट्ठियां को ध्वस्त कर दिया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अर्धनिर्मित शराब की घोल करीब दो हजार लीटर को विनष्ट किया. नदी में बने टीले से शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए. इसके अलावा 35 लीटर देशी चुलाई शराब भी बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार में संलिप्त तस्कर रामदेव राम, गुड्डू सहनी एवं गोलू सहनी को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दामोवृति चंवर में बने तिल और झाड़ी में गुप्त तरीके से अवैध भट्टी का संचालन किया जाता है. जिसकी सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जाएगा. पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
