Motihari: नोनियाडीह में दो घरों में सेंधमारी, लाखों का सामान व नगदी चोरी

नोनियाडीह पंचायत अंतर्गत नोनियाडीह गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए देर रात बड़ी सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है.

By AJIT KUMAR SINGH | November 18, 2025 12:55 PM

Motihari: रक्सौल .थाना क्षेत्र के नोनियाडीह पंचायत अंतर्गत नोनियाडीह गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए देर रात बड़ी सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दोनों घरों से लाखों रुपये मूल्य के गहने, कीमती सामान, मोबाइल फोन और नगद कैश चोरी कर फरार हो गए. इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है. घटना राम बहादुर यादव और नकच्छेद साह के घर में घटित हुई. सूचना पर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित गृहस्वामी राम बहादुर यादव ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने अपनी भैंस 70 हजार रुपये में बेची थी. यह राशि उन्होंने घर में रखी थी, ताकि दूसरी भैंस खरीद सकें. देर रात चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया और कपड़े, गहने तथा 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए. इसके साथ ही घर में रखी अन्य वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया गया. वहीं, दूसरे पीड़ित नकच्छेद साह ने बताया कि उन्होंने किस्त जमा करने के लिए आठ हजार रुपये घर में रखे थे. चोर इन आठ हजार रुपये के साथ घर में रखी मोबाइल, गहने और कपड़े भी चोरी कर ले गए. उनके घर का सूटकेस चोरों ने खेत में फेंक दिया, जिसमें से मूल्यवान सामान निकाल लिया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि नोनियाडीह में वर्षों से सेंधमारी की घटना नहीं हुई थी, लेकिन इस ताजा वारदात ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके. रक्सौल इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही 112 की टीम को मौके पर भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों के बारे में पता लगा लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है