Motiharai: त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए दो ने किया नामांकन

प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मुरारपुर पंचायत उप चुनाव को लेकर दो ने नामांकन किया.

By AJIT KUMAR SINGH | June 16, 2025 6:17 PM

Motiharai: हरसिद्धि. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को मुरारपुर पंचायत उप चुनाव को लेकर दो ने नामांकन किया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मुरारपुर पंचायत के मुखिया की मृत्यु के बाद उप चुनाव की घोषणा होते ही नामांकन की तिथि की घोषणा किया गया. जिसमें प्रथम दिन सुनंदा देवी पति विकास कुमार सिंह तथा फरजाना अंसारी पति कमरुद्दीन अंसारी ने शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन पत्र दाखिल किया. मुरारपुर में आगामी 9 जुलाई को मतदान की तिथि की घोषणा किया गया है. 20 जून तक अंतिम नामांकन चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है