Motihari: छतौनी में दो शातिर चोर गिरफ्तार

छतौनी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.

By AMRESH KUMAR | August 21, 2025 7:13 PM

Motihari: मोतिहारी . छतौनी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर नाजिर खा शहर के हनुमानगढ़ी मोहल्ला का रहने वाला है, जबकि एक विधि निरूद्ध है. उनके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों चोरों की गिरफ्तारी से आधा दर्जन चोरी की घटना का खुलासा हुआ है. पिछले दिनों राजेंद्र नगर में हरिवंश नारायण सिंह व ओमप्रकाश के घर से लाखों की चोरी में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही चोरी की चार अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दोनों नशेड़ी है. पूछताछ में दोनों ने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम भी बताया है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है