Motihari: शहर से एक साथ दो बाइक की चोरी

दो अलग-अलग जगहों से अज्ञात बाइक चोरों ने दो बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमे से एक चोरी बाइक को झरौखर पुलिस ने बरामद कर बाइक मालिक को सौंप दिया है.

By SN SATYARTHI | October 12, 2025 4:37 PM

Motihari: घोड़ासहन. बीते शनिवार की शाम स्थानीय बाजार के दो अलग-अलग जगहों से अज्ञात बाइक चोरों ने दो बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमे से एक चोरी बाइक को झरौखर पुलिस ने बरामद कर बाइक मालिक को सौंप दिया है. पहली घटना स्थानीय बाजार की है, जहां शाम करीब 4 बजे रेडीमेड व्यवसायी हरिओम कुमार की उनके दुकान के निकट खड़ी उनकी हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक को बाइक चोरो ने चोरी कर ली. वहीं दूसरी घटना रेलवे स्टेशन रोड की है, जहां अज्ञात बाइक चोरों ने स्थानीय आदर्श नगर निवासी आनंद कुमार कीबाइक चोरी कर फरार हो गए. वे स्टेशन रोड स्थित एक दुकान पर बाइक खड़ी स्टेशन के उस पार किसी कार्य से गए थे. जब वापस आये तब बाइक वहां से गायब थी. सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाते बाइक चोर दिख रहा है. इधर झरौखर पुलिस ने रविवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा के सैनिक रोड से हरिओम कुमार की चोरी हुई बाइक बरामद कर लिया. झरौखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी ने बताया कि बाइक का सत्यापन कर बाइक मालिक हरिओम कुमार को बुला आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बाइक उन्हें सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है