Motihari : बसंतपुर में एक परिवार के चार लोगों को जख्मी कर लूटपाट के दो आरोपित गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना के बसंतपुर में एक परिवार के चार लोगों को जख्मी कर लूटपाट मामले के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By AMRESH KUMAR | August 10, 2025 6:12 PM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाना के बसंतपुर में एक परिवार के चार लोगों को जख्मी कर लूटपाट मामले के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में राजन कुमार व पिंटु कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजन के आवेदन पर दुसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने भी कृपाकर झा, दिलीप झा, मुक्षित झा, किरण देवी व दिक्षीत झा सहित अन्य पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है, जबकि कृपाकर झा ने शनिवार को आवेदन देकर राजन सहित पिंटु कुमार के अलावा अन्य पर रंगदारी नहीं देने पर घर में घुस धारदार हथियार से मारने व लूटपाट करने का आरोप लगाया था. उसके आधार पर राजन व पिंटु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है