छह किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पाल की पर्सा जिला पुलिस ने मादक पदार्थ चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 4:29 PM

रक्सौल. नेपाल की पर्सा जिला पुलिस ने मादक पदार्थ चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के एसपी गौतम मिश्र ने बताया कि पर्सा जिला के वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 15 ब्रहमचौक स्थित एक आवासीय घर की तलाशी के दौरान चरस बरामद किया गया. यह कार्रवाई भिष्वा डांडा पुलिस चौकी की टीम के द्वारा की गयी है. घर में चरस छुपा कर रखने के आरोप में कलैया के लड्डू राम, पर्सा जिला के विन्दवासिनी गांवपालिका के निवासी सरोज साह व वीरगंज के वार्ड नंबर 11 निवासी रबी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को 15 पैकेट में 6 किलो 590 ग्राम चरस बरामद हुई है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है