10 लाख की गांजा के साथ बोलेरो जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 26, 2025 10:08 PM

सुगौली थाना की पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बेतिया-मोतिहारी मुख्यमार्ग एनएच 727 पर श्रीपुर के समीप छापेमारी कर करीब 10 लाख मूल्य का 93 किलो गांजा बरामद किया है. इस दौरान गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा से गांजा की बड़ी खेप सुगौली की ओर लाई जा रही है, जिसे यहां कहीं डिलीवरी दी जानी थी. सूचना के सत्यापन के बाद श्रीपुर क्षेत्र में वाहन जांच शुरू की गई, इसी क्रम में संदिग्ध बोलेरो को रोका गया. तलाशी के दौरान वाहन से 93 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के गुदर साह और राजेश साह तथा श्रीपुर निवासी इमरान अंसारी के रूप में की गई है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गांजा नेपाल से लाया जा रहा था और स्थानीय स्तर पर इसकी सप्लाई की जानी थी. डीएसपी ने यह भी संकेत दिया कि इस तस्करी नेटवर्क में कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता, जिसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त गुदर साह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट चुका है और जेल से छूटने के बाद दोबारा तस्करी के धंधे में शामिल पाया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वही इस अभियान में थानाध्यक्ष अनीस कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है