Motihari: एटीएम व पासबुक के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में रविवार रात पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली.

By AMRESH KUMAR | May 19, 2025 6:27 PM

Motihari: मोतिहारी . जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में रविवार रात पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली. साइबर थाने की पुलिस ने पहाड़पुर नोनिया में छापेमारी कर साबइर गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक व मोबाइल मिले है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बतााया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पहाड़पुर के सिसवा भूतहा का रोहित कुमार उर्फ रोहित रंजन, अंकुर कुमार व नोनिया टोला वार्ड नम्बर 13 का ओमप्रकाश शामिल है. उनके पास से सुर्योदय, एसबीआई, पोस्ट पेमेंट व पंजाब नेशनल व यूनियन बैंक का दर्जन भर एटीएम कार्ड, पासबुक के अलावा तीन मोबाइल बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने सरगना के नाम का खुलासा किया है. साइबर अपराधियों ने बताया है कि पहाड़पुर सिसवा भूतहां के अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू के कहने पर साइबर क्राइम करते थे. इसके एवज में उन्हें एक तय रकम मिलती थी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार कर पहले न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. उनकी गिरफ्तारी के बाद जांच में यह बात सामने आयी थी कि इस गिरोह का कनेक्शन नेपाल से लेकर पाकिस्तान तक है. उनके मोबाइल में पाकिस्तानी नम्बर भी मिला था. इस गिरोह का आका नेपाल में रहता है. वहीं से गिरोह को ऑपरेट करता है. छापेमारी में साइबर डीएसपी अभिनव पराशर, पहाड़पुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर राजीव सिन्हा, दारोगा प्रियंका कुमारी, शिवम सिंह, सौरभ कुमार आजाद, प्रियंका, सिपाही राकेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है