Motihari : पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दीपही गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
चिरैया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दीपही गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के दीपही गांव निवासी मनीष कुमार 22, मनदीप कुमार व करण कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गत 12 दिसंबर की देर रात को थाना क्षेत्र के दीपही गांव में चोरों ने उक्त गांव निवासी स्व. जोधा राय के पुत्र प्रमोद यादव उर्फ छेनी राय के घर से पचास हजार रुपए नगद और लाखों रूपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली थी. इसी मामले में पुलिस ने इन तीनों अपराधियों के घर छापेमारी किया. इस दौरान इन युवकों के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान को बरामद करने व उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
