Motihari : मनसफ़ अली हत्या कांड में तीन गिरफ्तार, भेजे गये जेल

थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव निवासी मनसफ़ अली हत्या कांड में हरसिद्धि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

By DIGVIJAY SINGH | October 19, 2025 9:47 PM

हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव निवासी मनसफ़ अली हत्या कांड में हरसिद्धि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सरिसवा गांव निवासी नईमुद्दीन अंसारी के पुत्र इज़हार आलम, औरैया गांव निवासी मो.जमशेद मियां के पुत्र मोहम्मद कलाम, सरिसवा गांव निवासी स्वर्गीय खलिल मियां के पुत्र रहमत मियां को गिरफ्तार किया गया है तथा इजहार आलम के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक मनसफ़ अली की पत्नी शमीमा खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. 16 अक्टूबर की रात में सरिसवा गांव निवासी भिखारी मियां के पुत्र मनसफ़ अली औरैया गांव से भोज खाकर अपने भांजा ममनून आलम पिता कयामुद्दीन अंसारी के साथ अपने घर सरिसवा आ रहे थे. घर से पहले अभियुक्त उन्हें गोली मार भाग गए. मामले में आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी हुई है. जेल में बंद मुखिया फरजाना खातून तथा उनके पति कमरुद्दीन अंसारी को साजिश कर्ता बताया गया है. शेष छह लोगों पर हत्या में शामिल होने का आप है. तीन की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है