Motihari : बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए नगद व जेवरात

राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By AMRITESH KUMAR | August 25, 2025 6:12 PM

Motihari : केसरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.जानकारी के अनुसार, धीरज कुमार के घर का मेन गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे और बारी-बारी से सभी कमरों के ताले तोड़ दिए. चोरों ने कीमती सामान पर हाथ साफ किया. चोरी गए सामान में 52 हजार रुपये नगद व करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण शामिल बताए जा रहे हैं.घटना के समय गृहस्वामी धीरज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ देवघर जलाभिषेक के लिए गए हुए थे. चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची केसरिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गृहस्वामी द्वारा आवेदन दिया गया है, जिस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है