स्नातक की परीक्षा देने गयी युवती का अपहरण

स्नातक की परीक्षा देने गयी एक युवती का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 24, 2025 6:26 PM

मोतिहारी. स्नातक की परीक्षा देने गयी एक युवती का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती के पिता शहर के अमला पट्टी निवासी श्यामकिशोर प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि एसएनएस कॉलेज में स्नातक की वह छात्रा है और उसकी परीक्षा एमएस कॉलेज में थी. 22 दिसंबर को अंतिम परीक्षा थी. परीक्षा देने गयी तो वह घर वापस नहीं हुई. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने के कारण नगर थाना में आवेदन दिया.अपहरण की आशंका जताते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. हालांकि नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है