Motihari: ससुराल आये युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत
बेलवतिया गांव में ससुराल आये एक युवक की मौत हो गई है.घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है.
Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव में ससुराल आये एक युवक की मौत हो गई है.घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. मृतक उक्त गांव के जटा राम का दामाद है और वह गोढ़वा गांव निवासी राधा राम का पुत्र सुधीर राम है. हलाकि मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले सौप दिया है. वहीं पिछले दिन थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के समीप बाइक की ठोकर से घायल साईकिल सवार की मौत ईलाज हेतु पटना जाने के क्रम में हो गई है. मृतक तजियापुर गांव निवासी 55 वर्षीय ब्रह्मदेव सहनी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के राजमार्ग, कृषि विज्ञान केंद्र के समीप तेज रफ्तार में जा रही एक बाइक की ठोकर से साइकिल सवार ब्रह्मदेव सहनी घायल हो गया. वह पीपराकोठी से साइकिल पर सवार होकर अपने तजियापुर गांव जा रहा था. जैसे ही वह कृषि विज्ञान केंद्र के गेट के समीप पहुंचा कि पीछे से तेज रफ्तार में जा रही एक बाइक के चालक ने ठोकर मार दिया और बाइक छोड़ फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
