बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
अनुमंडल कलवार सेवा समिति की ओर से शनिवार को निजी होटल परिसर में बलभद्र भगवान व सहस्त्रार्जुन भगवान पूजोत्सव का आयोजन किया गया.
अरेराज. अनुमंडल कलवार सेवा समिति की ओर से शनिवार को निजी होटल परिसर में बलभद्र भगवान व सहस्त्रार्जुन भगवान पूजोत्सव का आयोजन किया गया. आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर समाज के कल्याण की कामना किया गया. मुख्य अतिथि कलवार समाज प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगो को व्यवसाय के साथ साथ बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. महासचिव जयकिशन कुमार ने वर्ष में एक बार ऐसे कार्यक्रम कर सबको एकसाथ जुटान होना चाहिए. समिति सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि सहित बेतिया ,मोतीहारी से कलवार समाज प्रबुद्ध लोगो को अंगवस्त्र व पुष्प गुक्ष देकर सम्मानित किया गया.वहीं वृंदावनन से आए कृष्णलीला मंडली द्वारा राधा कृष्ण लीला की प्रस्तुति किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष विशाल आर्या, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार गुड्डू, सचिव विशाल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष रत्न कुमार, मनोज कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील प्रसाद, नवीन कुमार, मिहिर कुमार, राजा कुमार, बृजकिशोर प्रसाद, जयप्रकाश आर्या सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
