Motihari: स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा शुरू, प्रथम दिन शामिल हुए 8301 परीक्षार्थी
स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र -2023-27 की परीक्षा गुरुवार को शहर के पांच परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ हो गई.
Motihari: मोतिहारी. स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र -2023-27 की परीक्षा गुरुवार को शहर के पांच परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ हो गई. परीक्षा में कुल 8301 परीक्षार्थी शामिल हुए.प्रथम पाली की परीक्षा में 3947 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 4354 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में मेजर ग्रुप – सी विषयों की परीक्षा हुई वहीं दूसरी पाली में मेजर ग्रुप-डी विषयों की परीक्षा हुई .एमएस कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1121 रही जबकि दूसरी पाली में उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1100 रही. परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में प्रथम दिनकी परीक्षा हुई. यह जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय,मोतिहारी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मशहूर अहमद के हवाले से कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी.वहीं एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.मृगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम पाल की प्रथम पाली की परीक्षा में 664 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 824 परीक्षार्थी शामिल हुए..डा.एसकेएस महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नलिन विलोचन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई है.प्रथम पाली की परीक्षा में 402 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 627 परीक्षार्थी शामिल हुए.वही पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य डा.कर्मात्मा पाण्डेय ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 582 व सेकेंड पाली में 991 परीक्षार्थी शामिल हुए.वहीं एसएसनएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवल किशोर बैठा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 1178 व द्वितीय पाली में 812 परीक्षार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
