Motihari : दो घंटे में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
छतौनी थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर मोहल्ला में मुकेश कुमार वर्मा के घर में घुस नकद व मोबाइल की चोरी करने वाले तीन बदमाश पकड़े गये. बदमाशों ने रविवार दोपहर घर में घुस चोरी की थी.
मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर मोहल्ला में मुकेश कुमार वर्मा के घर में घुस नकद व मोबाइल की चोरी करने वाले तीन बदमाश पकड़े गये. बदमाशों ने रविवार दोपहर घर में घुस चोरी की थी. सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हिंत कर महज दो घंटे के अंदर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में शंकर कुमार के अलावा दो विधि विरूद्ध बालक है. तीनों भवारीपुर जिरात माेहल्ला के रहने वाले है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से मुकेश के घर से चुराया गया मोबाइल मिला है. उन्होंने बताया कि बदमाश शंकर से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
