सदर अस्पताल का जांच प्रयोगशाला दूसरे जगह होगा शिफ्ट

सदर अस्पताल का जांच प्रयोगशाला दूसरे जगह शिफ्ट होगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. चिन्हित जगह के कमरा का रंग-रोग्न का काम पूरा कर लिया गया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 26, 2025 10:11 PM

मोतिहारी.सदर अस्पताल का जांच प्रयोगशाला दूसरे जगह शिफ्ट होगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. चिन्हित जगह के कमरा का रंग-रोग्न का काम पूरा कर लिया गया है. बताया जाता है कि इलेक्ट्रिफिकेशन का शेष काम ही करना बाकी है. इसके पूरा होने के साथ ही प्रयोगशाला को नये जगह पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. इससे मरीजों को भी राहत मिलेगी. वही जगह खाली होने पर प्रयोगशाला वाले भवन में अर्थो ओटी संचालित होगा. दूसरी बात यह भी है कि जहां प्रयोगशाला संचालित हो रहा है, वहां जगह का अभाव है. ऐसे में मरीजों को जांच सैंपल कलेक्शन और रिर्पोट लेने के दौरान भीड़ की स्थिति बन जाती है. जिससे काम करने वाले स्टाप के साथ मरीजों को भी परेशानी झेलना पड़ता है. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रयोगशाला को शिफ्ट करने की पहल की है. जानकारी के अनुसार जनवरी प्रथम सप्ताह तक प्रयोगशाला को शिफ्ट करने का टारगेट है. अर्थों ओटी के लिए तैयारी शुरू

सदर अस्पताल में अर्थों ओटी जल्द ही शुरू होगा. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन तैयारी में जुटा है. अर्थो ओटी के शुरू होने से हड्डी रोगियों को उपचार में राहत मिलेगा. सी-आर्म मशीन की मदद से मामूली से लेकर गंभीर फ्रैक्चर, सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों और आपातकालीन स्थिति में गोली लगने वाले जटिल मामलों का इलाज सदर अस्पताल में ही संभव हो सकेगा. यह एक तरह का मोबाइल एक्स रे मशीन है. जिससे मरीजों का आसानी से एक्स रे किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है