Motihari : नरभक्षी बाघ को वन विभाग की टीम ने डार्ट मारकर किया काबू

नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला में बीते तीन माह के अंदर चार लोगों की जान ले चुके नरभक्षी बाघ को वन विभाग की टीम ने नियंत्रण में लिया है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 19, 2025 5:23 PM

Motihari : रक्सौल. नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला में बीते तीन माह के अंदर चार लोगों की जान ले चुके नरभक्षी बाघ को वन विभाग की टीम ने नियंत्रण में लिया है. शुक्रवार को जीतपुरसिमरा उपमहानगरपालिका वार्ड नंबर 21 स्थित चुरियामाई सामुदायिक वन के आधाभार क्षेत्र से बाघ को डार्ट मारकर काबू में किया गया. इसकी पुष्टि जिला पुलिस कार्यालय बारा के एसपी संतोष तामांग ने की है. बाघ को पकड़ने की इस कार्रवाई में राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण कोष से आए विशेषज्ञ दल, सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से भाग लिया. इसमें 6 हाथियों की भी सहायता ली गई. एसपी श्री तमांग ने बताया कि यह बाघ पिछले 3 महीनों के भीतर जीतपुरसिमरा उपमहानगरपालिका 21 और 22 में 5 लोगों पर हमला कर चुका था. इनमें से 4 की मौत हो गई थी, जबकि एक सैनिक हवलदार गंभीर रूप से घायल हुआ था. राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण कोष के तकनीशियनों ने बाघ को पकड़ने के लिए चुरियामाई सामुदायिक वन के 3 स्थानों पर रांगा (भैंस) को बांधकर कैमरे लगाए थे. कैमरे में जब बाघ के हमले की तस्वीरें कैद हुईं, तो उसे ट्रैंक्विलाइज़र गन से डार्ट मारकर सफलतापूर्वक काबू में ले लिया गया. यहां बता दे कि नेपाल के वन्य क्षेत्रों में बाघ की चहलकदमी हमेशा देखी जाती है और समय-समय पर बाघ के हमले से लोगों के घायल होने की खबरें भी आते रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है