Motihari: वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने जेनजी आंदोलन का किया समर्थन

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने जेनजी पीढ़ी द्वारा नेपाल में व्याप्त बेथिति, विकृति और विसंगतियों के खिलाफ चलाए जा रहे अहिंसात्मक आंदोलन का समर्थन किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 11, 2025 6:52 PM

Motihari: रक्सौल .वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ ने जेनजी पीढ़ी द्वारा नेपाल में व्याप्त बेथिति, विकृति और विसंगतियों के खिलाफ चलाए जा रहे अहिंसात्मक आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदर्शन के दौरान जन-धन की क्षति और जान गंवाने वाले युवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की है. संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष माधव राजपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जेनजी पीढ़ी का शांतिपूर्ण आंदोलन सकारात्मक दिशा ले रहा है, लेकिन कुछ अवांछित तत्वों द्वारा आंदोलन के नाम पर निजी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति में तोड़फोड़, लूटपाट और उच्छृंखल गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से आंदोलन के पवित्र उद्देश्य पर गलत संदेश गया है. संघ ने जेनजी पीढ़ी द्वारा बार-बार यह स्पष्ट किए जाने को सराहा कि उनका उद्देश्य निजी, सार्वजनिक सम्पत्ति, उद्योग, संरचना अथवा किसी भी व्यक्ति पर हमला करना नहीं है. संघ ने आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताते हुए अपील की है कि देश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है, ऐसे में निजी और सार्वजनिक सम्पत्ति पर हमला, लूटपाट व तोड़फोड़ तुरंत बंद किया जाए. साथ ही, भविष्य में इस तरह की गलत गतिविधियां न हों इसके लिए नेपाली सेना के नेतृत्व में तैनात सुरक्षा बलों से सख्त निगरानी रखने का अनुरोध किया. विज्ञप्ति में कहा गया है देश इस समय इतिहास के सबसे कठिन मोड़ पर खड़ा है. ऐसे में जो भी व्यक्ति किसी भी नाम पर निजी, सार्वजनिक सम्पत्ति या व्यक्ति विशेष पर हमला, लूटपाट व तोड़फोड़ जैसी गतिविधियां कर रहा है, उसे तत्काल रोका जाए. संघ ने नेपाली जनता के सहिष्णु और सहृदय स्वभाव की प्रशंसा करते हुए समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे अवांछित गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित निकाय को दें और देश को शांति व सहिष्णुता के साथ सही दिशा में ले जाने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है