Motihari: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया 100 वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस

रघुनाथपुर मण्डल के स्वयंसेवकों ने गणवेश में पथ संचलन किया जो मुख्य पथ पर दुर्गापूजा पंडाल से चलकर ग्राम भ्रमण करते हुए श्री शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय में पहुंचा.

By AJIT KUMAR SINGH | September 29, 2025 5:28 PM

Motihari: रामगढ़वा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रखंड के रघुनाथपुर मण्डल के स्वयंसेवकों ने गणवेश में पथ संचलन किया जो मुख्य पथ पर दुर्गापूजा पंडाल से चलकर ग्राम भ्रमण करते हुए श्री शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय में पहुंचा. जहां एकत्रीकरण के पश्चात शस्त्र पूजन किया गया एवं ध्वज लगाकर विजयादशमी उत्सव मनाया गया. इस दौरान संघ के उत्तर बिहार के सह प्रान्त संघचालक प्रो. राज किशोर सिंह ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज से 100 वर्ष पूर्व पूज्य डॉ. हेडगेवार द्वारा प्रारम्भ संगठन आज विराट बट वृक्ष के रूप में पूरे देश में लगभग 83 हजार शाखाओं के माध्यम से गांव- गांव तक फैला हुआ है. शाखा के माध्यम से स्वयंसेवकों के अंदर संस्कार, देशभक्ति, अनुशासन, भारत प्रथम की भावना उत्पन्न की जाती है जिसका परिणाम है कि आज देश में बाढ़, तूफान या आपदा आये तो स्वयंसेवक सबसे पहले सहयोग हेतु पहुंचता है. उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष में संघ शहरों में प्रत्येक बस्ती तथा प्रखंडों में सभी मंडलो में कार्यक्रम करने का योजना किया है. इसी कड़ी में रघुनाथपुर में यह कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने बताया कि सात प्रकार के कार्यक्रम की योजना बनाई गयी है. कहा कि पंच प्रण के माध्यम से स्वयंसेवकों के अंदर सामाजिक सदभाव, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी, पर्यावरण एवं नागरिक कर्तव्य के बारे में जागरूकता फैलाने एवं समाज के बीच भी इस विषय को लेकर जाने का आग्रह किया गया है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से संघ एवं समाज एकरूप दिखे, ऐसा प्रयास किया जा रहा है. मौके पर प्रखंड के पालक सुबोध कुमार, अवधेश श्रीवास्तव, शिव शंकर प्रसाद, धीरेन्द्र कुमार, फनिंन्द्र कुमार, मुकुल कुमार सिंह, रंजन कुमार, भुनेश्वर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में भारत माता कि प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है