Motihari: रेस्क्यू की गयी महिला को भेजा गया घर

बीते 6 फरवरी को सुगौली के भरगवा के समीप से रेस्क्यू की गयी एक महिला को बुधवार के दिन उसके घर भेज दिया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 30, 2025 5:09 PM

Motihari: रक्सौल . बीते 6 फरवरी को सुगौली के भरगवा के समीप से रेस्क्यू की गयी एक महिला को बुधवार के दिन उसके घर भेज दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए माहेर ममता निवास के स्थानीय प्रबंधक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि 6 फरवरी 2025 को भरगावा सुगौली रोड के किनारे से एक मानसिक रूप से बीमार महिला के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी. जिसके बाद 112 पुलिस के द्वारा महिला को रेस्क्यू की गयी महिला को माहेर ममता निवास में रखा गया था. यहां देखभाल और उपचार के बीच महिला की हालत में काफी सुधार हुआ. इसी अवधि में महिला के बारे में जानकारी इकट्ठा की गयी और काफी प्रयास के बाद 30 जुलाई को महिला के पति रक्सौल आए तथा रक्सौल थाना को सूचित करते हुए उक्त महिला को उसके पति के साथ बेतिया बरवत सेन भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है