Motihari: देश के हर नागरिक की चिंता करते हैं प्रधानमंत्री : संजय
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में कैंप का आयोजन किया गया.
Motihari: रक्सौल .
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में कैंप का आयोजन किया गया. पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा, अनुमंडल अस्पताल रक्सौल की उपाधीक्षक डॉ. स्वाती सपन के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत की. इससे पहले आगत अतिथियों का अस्पताल प्रशासन के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा दोशाला ओढ़ाकर सम्मान किया गया. वहीं एएनएम स्कूल रक्सौल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि देश के शीर्ष पर पद बैठे प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के हर नागरिक की चिंता है. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार का मतलब ही है कि हमारी परिवार की माता-बहने स्वस्थ रहेगी तो परिवार का बेहतर संचालन कर सकती है. इसी को लेकर हर जगह इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिकांश जांच पूरी तरह से नि:शुल्क कराई जा रही है. वहीं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष का काम केवल राजनीति करना है. रक्सौल के विकास का सबसे बड़ा काम ओवरब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो गया है, वह विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. वहीं उन्होंने इस अभियान के संबंध में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह बहुत अच्छी पहल है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है. उन्होंने सांसद से रक्सौल अस्पताल को 100 बेड का करने की भी अपील की. कार्यक्रम को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश, भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, राकेश कुशवाहा, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, कन्हैया सर्राफ, मंटू गुप्ता, बप्पी साह, मनीष दूबे, चिकित्सक डॉ. सेराज अहमद, डॉ. अमीत कुमार जायसवाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. प्रिया साह, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, प्रखंड लेखापाल शिल्पी कुमारी, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
