Motihari: जगमग होगा शहर, तिरंगा लाइट से सजेंगे शहर के बिजली खंभे
शहर के ओवर ब्रिज पर लगे बिजली पोलों पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से तिरंगा लाइट लगाये जाने की शुरुआत शनिवार शाम पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया.
Motihari: मोतिहारी. शहर के ओवर ब्रिज पर लगे बिजली पोलों पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से तिरंगा लाइट लगाये जाने की शुरुआत शनिवार शाम पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि तिरंगा लाइट लगाए जाने की शुरुआत हुई है. इस तरह के लाइट शहर के सभी पोलों पर लगा कर शहर की सज्जा की जायेगी और आने वाले समय में शहर का एक अलग दृश्य दिखेगा. उक्त अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एसडीओ श्वेता भारती, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, गुलरेज शहजाद, पंकज सिन्हा, रोहित शर्मा, राकेश सिंह, जय सिंह, रोचक झा, मुजाहिद आलम, संजू निषाद, मुकुल वर्मा, शंभू सर्राफ, संतोष सिंह, रोचक झा, चंदन सिंह, सुदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
