Motihari: सामाजिक मूल्यों का आधार है बाबा साहेब का दिखाया मार्ग

आंबेडकर जयंती के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | April 14, 2025 4:28 PM

Motihari: रक्सौल.

सोमवार को आंबेडकर जयंती के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. शहर के कोइरीया टोला स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी के संगठन जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय सहित अन्य भाजपा नेताओं के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको याद किया गया. विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दिखाया गया समता, न्याय और स्वतंत्रता का मार्ग आज भी हमारे सामाजिक मूल्यों का आधार है. उनके विचार हमें सदैव राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते रहेंगे. मौके पर जिला महामंत्री अजय पटेल, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता, जिला मंत्री मीरा कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मंटू गुप्ता, प्रेम कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है