Motihari: केसीटीसी कॉलेज के नए प्राचार्य ने ग्रहण किया पदभार, शिक्षकों के साथ की बैठक
खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में बुधवार को नव पदस्थापित प्राचार्य डॉ. प्रो. विनोद बैठा ने अपना कार्यभार संभाल लिया.
Motihari: रक्सौल.स्थानीय खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में बुधवार को नव पदस्थापित प्राचार्य डॉ. प्रो. विनोद बैठा ने अपना कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर निवर्तमान प्राचार्य प्रो. डॉ संत साह व प्रो. डॉ. जिछु पासवान के नेतृत्व में नव पदस्थापित प्राचार्य डॉ. बैठा का भव्य स्वागत किया गया. उनके महाविद्यालय परिसर में प्रथम आगमन पर उपस्थित प्राध्यापकों व कॉलेज कर्मियों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी नए प्राचार्य का स्वागत किया. इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कालेज कर्मियों को संबोधित करते हुए नए प्राचार्य प्रो. बैठा ने कहा कि महाविद्यालय का विकास कैसे हो, शैक्षिक माहौल बदले और छात्र-छात्राओं का रुझान अपने वर्ग की ओर हो, ऐसी मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए हम सभी शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मियों को पूरी एकाग्रता और तनमय्यता के साथ मिलजुलकर कार्य करने होंगे. इसके लिए हमें संसाधनों की ओर ध्यान नहीं देते हुए हम छात्र-छात्राओं को विषयगत अध्यापन कैसे करायें, इस पर जोर देना होगा. प्राध्यापकों को रूटीन के मुताबिक नियमित वर्ग संचालन करना है. उन्होंने कहा कि प्रयास हो कि सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायें. अन्यथा 75 प्रतिशत से कम उपस्थित होने पर वैसे छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन या परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने दिया जाएगा. वही उपस्थित शिक्षकों व कर्मियों ने वर्तमान प्राचार्य प्रो. डॉ. संत साह को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया तथा उन्हें बतौर प्राचार्य के रूप में कर्तव्य निर्वहन में बेहतरीन भूमिका के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से भूरी-भूरी प्रशंसा की गई. मौके पर नए प्राचार्य प्रो. बैठा ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व कॉलेज कर्मियों के साथ बैठक भी किया व शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक वर्ग संचालन पर जोर देते हुए छात्र-छात्राओं के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रो. प्रकाश राय, प्रो. डॉ. सफीउल्लाह, प्रो. डॉ. वीरेंद्र, प्रो. इंद्र भूषण, प्रो. काजल कुमारी, प्रो. धनु कुमार, प्रो डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रो. कृष्ण सिंह, प्रो. प्रकाश सिंह सहित प्रधान लिपिक शर्मा प्रसाद, उदय प्रकाश, शशिभूषण तिवारी, उज्जवल मिश्रा, रोहित, चंचल कुमारी, लालबाबू, अमित कुमार, संजीत कुमार, कृष्णा प्रसाद, राहुल कुमार सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
