पाइपलाइन में डीजल चोरी करने वाले गिरोह का झारखंड तक फैला है नेटवर्क

पाइप लाइन में सेंघमारी कर डीजल चोरी करते पकड़े गये अंतरराज्जीय गिरोह के बदमाशों का झारखंड तक नटवर्क फैला है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:09 PM

मोतिहारी. कोटवा के फतूहां नवादा में आइसीओएल के पाइप लाइन में सेंघमारी कर डीजल चोरी करते पकड़े गये अंतरराज्जीय गिरोह के बदमाशों का झारखंड तक नटवर्क फैला है. झारखंड के विभिन्न जिलों में गिरोह के सरगना पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें ज्यादातर मामला चोरी का ही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिमी बंगाला के लेक कोलकत्ता थाने के रहीम ओस्टागर रोड का पलास नस्कर, उत्तर प्रदेश के बलिया महराजपुर का भगवान यादव व बलिया चांदपुर का सरवन कुमार यादव शामिल है. उनके पास से दो बंडल बिजली का तार, होल्डिंग मशीन, होल्डर तार, सात मोबाइल, 1.05 किलो चरस, एक कुदाल, एक गैस, एक करनी, हथौड़ी, लोहा काटने वाला मशीन, एक बाल्टी, एक पलेन्जर, एक रेती, कलेंच, चाकू के साथ एक ट्रक बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना पलास नस्कर है. उसपर झारखंड के जलडेगा, नाला, कोलेवीरा, खागा व बागडेहरी थाना में चोरी के छह क अलावा बिहार के जमुई सिमुलताला, लखीसराय के बहरिया व मोतिहारी के रामगढ़वा थाना में चार मामले दर्ज है. बताया कि यह गिरोह चोरी करने में माहिर है. मुख्य पेशा, पाइप लाइन से डीजल की चोरी करना है. गिरफ्तार बदमाशों के संबंध में और विशेष जानकारियां जुटायी जा रही है. गिरफ्तारी की सूचना झारखंड व बंगाल पुलिस को भी दे दी गयी है. अबतक करोड़ों रूपये के डीजल सहित अन्य सामानों की चोरी इस गिरोह के बदमाशों ने की है. पूछताछ में खूद इस बात को स्वीकार भी किया है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, कोटवा थाना के दारोगा अनीष कुमार सिंह, जमादार लक्ष्मण कुमार, चालक रूबास यादव, जिला सूचना इकाई सहित कोटवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. बताते चले कि कोटवा के फतूहां नवादा के पास पाइप लाइन से डीजल चोरी करने के लिए यह गिरोह गढ्ढा खोद रहा था. आइओसीएल से इस बात की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है