मीनापुर के युवक ने AI से एडिट कर महिला की बनायी अश्लील तस्वीर, प्राथमिकी

साइबर अपराधी अब ग्रामीण स्तर तक फैल चुके हैं. जो एआई का इस्तेमाल कर महिला को परेशान कर रहे हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | January 13, 2026 9:56 PM

मोतिहारी. साइबर अपराधी अब ग्रामीण स्तर तक फैल चुके हैं. जो एआई का इस्तेमाल कर महिला को परेशान कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जिले के बंजरिया की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है. महिला में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने मुजफ्फरपुर मीनापुर के मिल्कि खुटौना के नंदन कुमार को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि नंदन उसके मोबाइल उसके मोबाइल पर फोन कर हमेशा परेशान करता था. अश्लील बातें करता था. उसने महिला के नाम से फर्जी फेसबुक भी बनायी है, जिसपर महिला की तस्वीर भी लगा दिया है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

जानें, क्या है मामला

जिले के बंजरिया क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोतिहारी साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर मिल्की खुटौना का रहने वाला नंदन कुमार उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था. आरोपी नंदन महिला के मोबाइल पर बार-बार फोन कर अश्लील बातें करता था और उसे मानसिक रूप से परेशान करता था. जब महिला ने उसकी हरकतों का विरोध किया, तो आरोपी ने प्रतिशोध लेने के लिए एआई तकनीक का सहारा लिया. उसने महिला की साधारण तस्वीर को एआई के माध्यम से अश्लील तस्वीर में चेंज कर दिया. इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला के नाम से एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और उस पर इन आपत्तिजनक तस्वीरों को अपलोड कर दिया, जिससे समाज में महिला की छवि धूमिल हो सके.

कहते हैं अधिकारी

पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी नंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और उस फर्जी फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पुलिस तकनीक विशेषज्ञों की मदद से साक्ष्य जुटा रही है ताकि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके.

अभिनव पराशर, साइबर डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है