Motihari : सीसीटीवी फुटेज से चोरी की बाइक के साथ बदमाश दबोचा गया, दो दिन पहले हुई थी चोरी

राजेपुर थाना क्षेत्र मधुआहां माल गांव से दो दिन पहले ही चोरी की गयी बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | August 10, 2025 6:37 PM

मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र मधुआहां माल गांव से दो दिन पहले ही चोरी की गयी बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों की गिरफ्तारी घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे में आयी तस्वीर से हुई है. राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहां माल के गांव निवासी रामजीनीश राय का पुत्र रौशन कुमार व रामू साह के पुत्र चितरंजन साह है .थानाध्यक्ष ने बताया शुक्रवार की रात मधुआहां गांव के जीतेंद्र कुमार के नीतीश कुमार के घर से स्प्लेंडर प्लस बाइक की चोरी कर ली गयी थी. इसको लेकर राजेपुर थानाध्यक्ष कांड संख्या 240/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. इस दौरान दोनों बदमाश दबोचा गया. छापेमारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,एएसआई सुरेश राम निराला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है