सांसद ने किया अटल प्रदर्शनी का उद्घाटन
अटल चौक पर अटल जी के जीवन, सामाजिक और राजनीतिक यात्रा पर आधारित अटल प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया.
मोतिहारी. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अटल स्मृति दिवस पर नव उद्घाटित अटल चौक पर अटल जी के जीवन, सामाजिक और राजनीतिक यात्रा पर आधारित अटल प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि अटल जी हम भारत वासियों के लिये प्रेरणा हैं। उनके आदर्शों जीवन संघर्षों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना हमारा दायित्व है. उक्त अवसर पर मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, मीना मिश्रा, विनोद कुशवाहा, सुधांशु रंजन,योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, अब्दुल कलाम, बबलू पासवान, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा नीता शर्मा, डॉ० हेना चंद्रा, जिला प्रवक्ता साजिद रजा, पंकज सिन्हा, ऋषभ झा, राजेश कुमार, उत्तम मिश्रा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
