Motihari: अब प्रधान डाकघर का सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक होगा संचालन

अब प्रधान डाकघर सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक चलेगा.

By HIMANSHU KUMAR | September 11, 2025 5:50 PM

Motihari: मोतिहारी. अब प्रधान डाकघर सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक चलेगा. उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर से यह व्यवस्था किया जा रहा है. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्किल पटना के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रधान डाकघर सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक संचालित होंगे. इस नयी व्यवस्था से आमजनता को अधिक समय तक डाक सेवाएं उपलब्ध होगी और डाक वितरण की गति तथा कार्य कुशलता में गति आयेगी. यह कदम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और सेवा वितरण को और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहेगा. इस निर्देश में आगे कहा गया है कि इसके संचालन में प्रधान डाकघर दो शिफ्टों तथा आरएमएस कार्यालयों में तीन शिफ्ट प्रणाली लागू की जाएगी. डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार आदित्य ने बताया कि इस सेवा को लागू कर दिया गया है. बताया कि बैंकिंग के कार्य के समयावधि को नहीं बढ़ाया गया है. वह पूर्वत रहेगा, लेकिन स्पीड पोस्ट, पार्सल एवं बुकिंग का टाइम सुबह 08 बजे से लेकर शाम 08 बजे तक संचालित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है